India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Chhattisgarh Crime: कुंडा थाना क्षेत्र के सेन्हाभाठा गांव से हत्या का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि 19 अप्रैल को पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जब मामले की जांच की गई तो आज शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक पति ने अपनी पत्नी को शराब पिलाया, फिर मौका देख कर उसकी हत्या कर दी।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बच्चा न होने पर पत्नी अपने पति को रोज ताने मारती थी। जिससे तंग आकर पति ने खौफनाक कदम उठाया और उसकी हत्या कर दी। वहीं हत्या को लेकर एडिशनल एसपी विकास कुमार ने जानकारी दी कि वारदात की जांच चल रही थी, जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। मामले को लेकर मृतक के पति दुर्गेश मल्लाह से पूछताछ की गई, इस दौरान उसने पुलिस को कई बार गुमराह किया। फिर आखिर में उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया की संतान न होने की वजह से दोनों के बीच हमेशा झगड़ा हुआ करता था।
जानकारी के मुताबिक बच्चे न होने पर पत्नी अपने पति में ही कमी बताया करती थी। इसे लेकर पत्नी हमेशा आरोपी को ताने मारती थी,गाली गलौज करती थी और संबंध बनाने से इंकार करती थी। फिर पति ने तंग आकर अपनी पत्नी को शराब पीलाई और तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं आरोपी ने घर वालों को भूत-प्रेत की बाधा बताकर गुमराह किया।
Also Read: 10th and 12th board exams: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए अब सुनहरा मौका, दो बार ली जाएगी परीक्षा