India News CG (इंडिया न्यूज़), CG Crime: रायगढ़, छत्तीसगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय जुगरूराम चौहान के रूप में हुई है, जिसकी मौत 13 अगस्त को हुई। पुलिस में शिकायत मृतक के बेटे ने दर्ज करवाई। जानकारी के मुताबिक, जुगरूराम चौहान अपने बेटे और पोते सुनील चौहान के साथ रहता था। सुनील चौहान ने फिलिसिता नामक युवती के साथ प्रेम विवाह किया था, जो उनके साथ ही रहती थी।
Read More: CG Police: छत्तीसगढ़ पुलिस का एक्शन मोड ऑन! 15 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त कर जलवाया
11 अगस्त की रात को, रोजाना की तरह जुगरूराम खेत से वापस घर लौटा और शराब पी। उसे पता चला कि उसकी पोते की पत्नी रथ मेला देखने गई थी, जिस पर नाराज होकर वह गली में उसके नाम से गांव की गलियों में गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान, पड़ोसी बसुराम भगत को लगा कि जुगनू राम उसे गालियां दे रहा है। आक्रोश में आकर बसुराम ने जुगरूराम पर हमला कर दिया, जिससे जुगरूराम को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बसुराम को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके में भय और दुख का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
Read More: Charan Das Mahant: चरणदास महंत ने बताई चुनावी हार की वजह, कहा-“अंदरूनी फूट, बदलाव की जरूरत…”