India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Election Voting Phase 1: आज छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण कते लिए आज वोटिंग होनी है। इस चरण में नकस्ल प्रभावित जिलों की विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी। इसमें BJP और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बाच आज जनता करेंगी फैसला। पहले चरण में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह की विधानसभा सीट पर भी चुनाव होगा।
बीजेपी से पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। नारायणपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री केदार कश्यप, कोंडागांव विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री लता उसेंडी, अंतागढ़ विधानसभा सीट से विक्रम उसेंडी, बीजापुर विधानसभा सीट से महेश गागड़ा तथा केशकाल विधानसभा सीट से पूर्व आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम प्रमुख उम्मीदवार हैं।
पहले चरण की सीटों में प्रचार के चलते पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कथित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला। वहीं, भाजपा के बाकि नेताओं ने धर्मांतरण, बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार पर राज्य सरकार को घेरा। भाजपा नेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर रैलियां की तथा दावा किया कि पार्टी के चुनावी वादे मोदी की गारंटी हैं।
ये भी पढ़े- CG Election 2023: BJP का CM बघेल पर हमला, सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप