India News ( इंडिया न्यूज), CG Election Result: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दरमियान बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने प्रदेश में किस दल की सरकार बनेगी उस पर दांव लगाया था। जिसमें कई लोग जीते और कई हारे, लेकिन छत्तीसगढ़ में आए अप्रत्याशित परिणाम के चलते ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अधिकांश लोगों को हार का सामना ही करना पड़ा है।
कुछ इसी तरह छत्तीसगढ़ के महासमुंद में शर्त लगाने का एक मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने महासमुंद में BJP की जीत पर गंगाजल को हाथ में लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी से दांव लगाया था और हारने के बाद अभी शख्स ने अपने वादे को पूरा किया है। वादा पूरा करते हुए शख्स में अपने सर के आधे बाल और आधी मूछ मुंडवा ली है।
आपको बता दें कि यह शर्त लगाने का मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा का बताया जा रहा है। खल्लारी से BJP के कार्यकर्ता ने अपने उम्मीदवार की जीत पर अपनी मूंछे और बाल को दांव पर लगा दिया था, शर्त लगाने वाले यह शख्स खल्लारी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली अलका चंद्राकर के समर्थक हैं। इनका नाम ढेरहाराम यादव है जो पूरे जोर-जोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए थे।
इस विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने द्वारकाधीश यादव को चुनाव के मैदान में उतारा था तो वहीं BJP ने अलका चंद्राकर पर दांव खेला था। डेरहाराम BJP की जीत को लेकर पूरी तरह से अश्वस्थ थे। जिसकी वजह से उन्होंने अपने मित्र के साथ शर्त लगाई थी कि अगर अलका चंद्राकर हारती है तो वह अपने सिर के आधे बाल और आधी मूछ मुड़वा लेंगे। इसके बाद भले ही प्रदेश में BJP की सरकार बनी लेकिन महासमुंद की इस सीट से BJP हार गई।
Read more: