India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानचुनाव होने वाले है। प्रदेश में 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 38 करोड़ रुपये से अधिक नकदी और वस्तुएं बरामद की गई हैं। मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 29 अक्टूबर तक 38 करोड़ 34 लाख रुपसे से अधिक की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं बरामद की गई।
इसमें 10 करोड़ 11 लाख रुपये की नकद राशि भी शामिल की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन एजेंसियों ने निगरानी के दौरान 29 अक्टूबर तक 30 हजार 840 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है, इसकी कीमत 90 लाख 87 हजार 532 रुपये है।
साथ ही अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान 14 करोड़ 82 लाख 76 हजार रुपये मूल्य के 184 किलोग्राम से अधिक कीमती गहने और रत्न भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा नौ करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अन्य सामग्री भी बरामद की गई है।
बता दें कि राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया है। राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रखी जा रही है।
Read more: CG Election 2023: जानें भूपेश बघेल कितनी संपत्ति के हैं मालिक
CG Election 2023: प्रियंका गांधी ने किए 8 बड़े वादे, जानें इसके लाभ