India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरण में होने वाले है। विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर 600 से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 600 से अधिक उम्मीदवारों ने 800 से ज्यादा पर्चे दाखिल किए हैं।
बता दें कि इससे पहले नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को कुल 200 से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आखिरी दिन सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र रायपुर उत्तर, दक्षिण सहित दुर्ग,बिलासपुर संभाग के जिलों से पर्चे दाखिल किए गए। इससे पहले 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद सिर्फ 5 दिनों में 474 अभ्यर्थियों ने 740 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।
साथ ही बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 223 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा शामिल हैं। दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी। प्रत्याशी 2 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।
Also Read: Israel Hamas War: हमास की ओर से आया 3 बंधक इजरायली महिलाओं का ‘क्रूर’ वीडियो