India News(इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, “संगठन के सभी लोगों से राय मशवरा करने और सर्वे पर विचार करने के चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की गई है।
बता दें कि हमारे साथियों के कारण पितृ पक्ष तक रूकना पड़ा लेकिन हमारी तैयारी पहले से ही थी। इस लिस्ट का एकमात्र मानदंड जीतने की क्षमता रखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्गा माता की पूजा के साथ ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। साथ ही कहा कि ये लिस्ट 12 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में तय की गई है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव 2 चरणों मेें चुनाव आयोग ने कराने का फैसला किया है। पहला चरण 7 नवंबर को है जिसमें 20 सीटों पर मतदान किया जाएगा जबकि दूसरा चरण 17 नवंबर को है जिसमें 70 सीटों पर मतदान किया जाएगा। चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को 43.9 फीसदी वोट मिले थे।
Also Read:CG Election 2023: भूपेश बघेल ने बताया इस दिन आयेगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली…