India News(इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में पहले कांग्रेस ने गुरुवार को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 15 बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। निष्कासित किए गए 15 बागी नेताओं में 2 महिला नेत्री भी शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी को बगावती तेवर दिखाए।
साथ ही बता दें कि कांग्रेस ने इन नेताओं को पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से पार्टी से बाहर कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के अनुसार, लैंलुंगा से महेंद्र सिदार, सामरी से प्रभातबेला मरकाम, लोरसी से सागर सिंह बैस, लोरमी से सागर सिंह बैस, बिल्हा से शिव ध्रुव व निर्मल दिवाकर, बिंदू यादव और सूरज बर्मन को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
Also Read: Mahadev App Case: CM बघेल के सलाहकार ने भाजपा के 3 नेताओं को भेजा…