India News(इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: सोमवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुई सभा में राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। साथ ही कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने 5 सालों में कुछ नहीं किया। केवल भ्रष्टाचार किया है। छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार का रास्ता सीधे दिल्ली तक जाता है। छत्तीसगढ़ में इसका ATM है। अमित शाह ने सभा से कहा कि आप छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाइए। उसके बाद भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटकाकर सजा देंगे।
बता दें कि भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूलेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि शाम को मोदीजी को जाकर बताऊंगा कि छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को कमल खिलने वाला है। अमित शाह ने कहा कि मैंने अपने सार्वजनिक जीवन में घोटालों की इतनी बड़ी सूची नहीं देखी। दो हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला, पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक का कोयला घोटाला, जिसमें उनके कार्यालय के अधिकारी भी जेल गए, प्रधानमंत्री अन्न योजना में घोटाला, 5 हजार करोड़ रुपये का महादेव एप घोटाला आदि का नाम लिया गया। भूपेश सरकार में न ओबीसी, न आदिवासी, न महिलाएं, न किसान, कोई भी खुश नहीं है। खुश है तो सिर्फ गांधी परिवार।
अमित शाह ने कांग्रेस सरकार को ‘तीस टका, भूपेश कका’ करार दिया। छत्तीसगढ़ में बघेल को ‘कका’ कहा जाता है। अमित शाह ने भरी सभा से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ सांप्रदायिक दंगों का केंद्र बने। बीजेपी ने बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुनेश्वर के पिता ईश्वर साहू को साजा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। उधर, इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने अमित शाह पर कार्रवाई की मांग की गई है।
Also Read:CG Election 2023: कहानी बिलासपुर के कोटा सीट की, जहां रहा हाथ का कब्जा,…
CG Election 2023: चुनाव के लिए तैयार कांग्रेस, उम्मीदवारों की सूची जारी होने पर…