India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 20 सीटों पर नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान से दूरी बना ली है। अब 223 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव आयोग की जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक छह प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 14, कांकेर में 9, केशकाल में, 13, भानुप्रतापपुर में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 8, बस्तर में 8, चित्रकोट में सात, जगदलपुर में 11, दंतेवाड़ा में सात, बीजापुर में आठ, कोंटा में आठ, खैरागढ़ में 11, खुज्जी में 10, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, मोहला-मानपुर में नौ, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 प्रत्याशी शेष बचे हैं।
बतादें कि पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख 78 हजार 681 हैं, जिसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष, 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल पांच हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
चुनाव के मैदान में कांग्रेस और BJP के लिए चिंता थोड़ी बढ़ गई है। दरअसल, कांग्रेस ने सभी 90 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद कुछ सदस्यों में गुस्सा है। यह माना जा रहा है कि कुछ प्रत्याशी नामांकन फॉर्म खरीदकर निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं।
Read more:Bishan Singh Bedi: भारत के दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन, अलविदा कह गए बेदी
CG Election 2023: चुनाव के लिए प्रत्याशी को जनता दे रही चंदा! बदली-बदली सी है इस सीट की आबोहवा