India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Wages of Laborers: विभाग की ओर से इस आशय का आदेश जारी होने के बाद श्रमिकों के पारिश्रमिक में 280 रुपये की बढ़ोतरी होगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकार की ओर से सूचीबद्ध कार्यों में लगे श्रमिकों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसी के मद्देनजर सरकार ने कौशल विकास के आधार पर निर्धारित सभी श्रेणी के श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी की है। इस प्रकार अब श्रमिकों को 10,900 रुपये से लेकर 13,110 रुपये प्रतिमाह बढ़ा हुआ पारिश्रमिक मिलेगा। सरकार का दावा है कि इससे श्रमिकों को महंगाई से राहत मिलेगी।
श्रम विभाग ने बताया कि सरकार की ओर से सूचीबद्ध विभिन्न कार्यों में लगे श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ते का पुनर्निर्धारण किया गया है। इसमें मानक के तौर पर श्रम ब्यूरो शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक को आधार बनाया गया है। इन मानकों के अनुसार जुलाई 2023 से दिसंबर 2023 के बीच महंगाई के संबंध में प्रदेश में औसतन 14 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अनुसार 45 सूचीबद्ध कार्यों में कार्यरत श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में 20 रुपये प्रति अंक की दर से 280 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। यह वृद्धि 01 अप्रैल 2024 से प्रभावी मानी गई है।
श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए श्रम ब्यूरो शिमला से प्राप्त सूचकांक में औसतन 56 अंकों की वृद्धि होने से महंगाई भत्ते में 5 रुपये प्रति अंक की वृद्धि की गई है। इस प्रकार प्रदेश के कृषि मजदूरों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में 280 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि हुई है। वर्ष में दो बार तय होती है मजदूरी विभाग ने बताया कि कृषि मजदूरों की तर्ज पर अगरबत्ती उद्योग में कार्यरत श्रमिकों को भी इस वृद्धि में शामिल किया गया है। इसमें उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इस श्रेणी के मजदूरों के लिए एक हजार अगरबत्ती बनाने की दर 7.08 रुपए तय की गई है। विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अंतर्गत सूचीबद्ध 45 कार्यों के अलावा कृषि क्षेत्र और अगरबत्ती उद्योग में कार्यरत श्रमिकों के लिए वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता तय करती है।
Also Read: Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में 47 डिग्री पहुंचा पारा, इन जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी