India News (इंडिया न्यूज़), T.S SINGH DEO: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज होती जा रही है। कांग्रेस के नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमला करने में लगी है। कल संसद में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को निराश किया है। वहीं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वो पावरफुल स्पीकर के रुप में कोई तारकीक बात करते नजर नहीं आएं।
बता दें कि मणिपुर मुद्दा को लेकर संसद में अविश्वास प्रस्ताव रखा गया था। जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 घंटा 13 मिनट का भाषण दिया है। उनके द्वारा दिए गए भाषण को लेकर विपक्ष लगातार उनपर हमला कर रही है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री का यह भाषण अबतक का सबसे बोरिंग भाषणों में से एक था। जिससे की जनता निराश है। वहीं इस मुद्दे को लेकर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (T.S SINGH DEO) ने कहा कि कोई पावरफुल बात नहीं की गई। काफी हल्के लेवल पर उन्होंने बात किया है। वो कुछ भी बोलते तो उसको उनके नेता रिपीट कर रहे थें। कोई प्रभावशाली तरीके से कोई तारकीक बात नहीं की गई। जिससे की मुझे निराशा हुई है।
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि इंडिया शब्द से प्रधानमंत्री चिंतत हो गए हैं। इन्लोगों ने एक ऐसे एलायंस का नाम दे दिया जो देश से जोड़ रहा है। साथ ही टीएस देव ने कहा कि पिछले दो महीने से हमें यही सुनने में आ रहा है कि इंडिया वाली बात पर कटाझ किया जाए कि लोगों के दिमाग में ना बैठे कि ये तो ऑल इंडिया टेवल का एलायंस बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी इस बात से चिंतत है।
Also Read: