India News (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarhia Olympics , रायपुर:आज से प्रदेश में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है। जिसके चलते आज से 27 सितंबर तक राज्य स्तर पर कई खेल खेले जाएंगे। राज्य स्तरीय ओलंपिक का आयोजन 25 से 27 सितम्बर तक राजधानी रायपुर में होगा।
27 सितंबर तक चलने वाली इस 3 दिवसीय राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में संभाग स्तरीय प्रत्येक खेल के विजेता प्रतिभागी एवं दल अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करेंगे।
संभाग स्तरीय खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ी अब अंतिम चरण राज्य स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे। 16 खेल विधाओं में तीन आयुवर्ग प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में संभाग स्तरीय खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 118 खिलाड़ी एकल और दलीय खेलों में हिस्सा लेंगे।
Also Read: