India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, रायपुर: काफी दिनों से छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ था। लेकिन अब प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने आज भी अधिकतर क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने सितंबर के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना जताई थी। उस समय की बात करें तो प्रदेश में कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं है। लेकिन 2- 3 तारीख से बारिश होने के आसार लगाए जा रहे थे। बता दें कि मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर, खरगोन सहित कई जिलों में इस बार कम बारिश हुई, जिसकी वजह से यहां के लोगों को काफी उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा।
Also Read: Raigarh Dengue Case: रायगढ़ में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के केस! अब तक सामन आए 78 मामले