India News (इंडिया न्यूज़), Potacabin rape case: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोटाकेबिन में 5 साल की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पोटाकेबिन में छात्रा के साथ दुष्कर्म निंदनीय है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और अपराधी की तलाश जारी है। पोटाकेबिन ( Potacabin rape case) में तैनात अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सरकार पीडिता को न्याय दिलाएगी।
आपको बता दें कि 22 जुलाई की रात को पोटाकेबिन ( Potacabin rape case) में स्थित आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। बता या जा रहा है कि 22 जुलाई की रात सारी लड़कियां खाना खा कर अपने कमरे में चली गईं थीं। जिसके बाद एक अज्ञात युवक एक 5 साल की लड़की को उसके कमरे से उठा कर ले गया। बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुन कर बाकी सारी लड़कियां बाहर आयीं। तब तक अज्ञात आरोपी बच्ची को लेकर वहां से भाग गया। जिसके बाद उसने पोटाकेबिन में आसपास के जंगलों में बच्ची के दुष्कर्म कर उसे वहीं छोड़ दिया।
पोटाकेबिन में छात्र के साथ दुष्कर्म निंदनीय है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और अपराधी की तलाश जारी है। पोटाकेबिन में तैनात अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सरकार पीडिता को न्याय दिलाएगी: पोटाकेबिन में नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/tLCAc1JclF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023
इस मामले के सामने आते हीं एर्राबोर थाना में अज्ञात आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं 2 कर्मचारियों को निलंबित भी किया गया है। साथ पीड़िता का मेडिकल जांच भी करवाया गया है। मामले को गंभीरता ( Potacabin rape case) से लेते हुए अधीक्षक कोंटा गौरव मंडल की अध्यक्षता में उप पुलिस अधीक्षक पारुल खण्डेलवाल बाल अपराध अन्वेषण शाखा सहित 8 सदस्यीय समिति गठित की गई है। इस घटना के बाद से महिला सुरक्षा को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साधने में लगी है।
Also Read: