India News (इंडिया न्यूज़), PM: आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण तीनों लोकतंत्र की विकृतियां हैं। जिसके कारण देश को काफी नुकसान हुआ है। साथ उन्होंने कहा कि इन बीमारियों के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी। प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है।
रायपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी पार्टी में यह ये सब न हों और ऐसे लोगों को भाजपा में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें लगा था कि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री ऐसी बात नहीं कहेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़, बलात्कार करने वालों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित करने का निर्णय काफी महत्वपूर्ण है।
वहीं उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि उनका ऐसा हीं मानना है तो उनकी पार्टी में ऐसी पृष्ठभूमि वाले सभी लोग चाहे वह सिंधिया हों, जतिन प्रसाद हों, राजनाथ सिंह के बेटे हों, अमित शाह के बेटे हों, रमन सिंह के बेटे हों या बलिराम कश्यप के बेटे हों, उन्हें उनके पदों से हटा देना चाहिए। उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए। साथ ही कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर राजनीतिक मुद्दे नहीं लाया जाना चाहिए।
Also Read: दंतेवाड़ा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस