India News (इंडिया न्यूज़), Nirmala Sitharaman: छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार प्रदेश की जनता के समस्याओं को लेकर केंद्रीय नेताओं को पत्र लिखने में लगे हैं। उन्होंने बीते दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रेनों की समस्या को लेकर पत्र लिखा था। वहीं आज मुख्यमत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीएसटी प्राधिकरण की ओर से पेईंग गेस्ट के रूप में रूम में और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के किराए पर 12 फीसदी जीएसटी के अतिरिक्त भार को खत्म करने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से जीएसटी में राहत देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के कारण कई गरीब मेधावी छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में हीं छोड़नी पड़ सकती है। 12 फीसदी जीएसटी के अतिरिक्त भार के कारण उन्हें वापस घर लौटना पड़ सकता है। जिसके लिए उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के (Nirmala Sitharaman) स्तर से हस्तक्षेप कर के छात्रों को इस भार से मुक्त किया जाए।
मध्य वर्ग और गरीब वर्ग के परेशानियों को समझते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण की ओर से हाल ही में 12 प्रतिशत जीएसटी भुगतान के आदेश के इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। पहले से हीं इस वर्ग के लोग महंगाई की मार से परेशान हैं इसलिए इसे लेकर कोई निर्णय लिया जाए। बता दें कि अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग्स ने दो अलग-अलग मामलों में एक्शन लेते हुए हॉस्टल और पीजी के किराए पर 12 फीसदी जीएसटी लगाने का आदेश दिया है।
Also Read: