India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Naxalite arrested: सुकमा जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने पूर्ववर्ती विस्फोट की घटना में शामिल तीन नक्सलियों समेत छह नक्सलियों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
Also Read: Bilaspur-Raipur Station: अमृत भारत स्टेशन योजना में होगा 32 स्टेशनों का कायाकल्प
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र से तिम्मापुरम इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद कोबरा, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम उस इलाके में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान जवानों को आता देख छिपकर भागने की कोशिश कर रहे छह लोगों को घेरकर पकड़ा गया और पूछताछ में उनकी पहचान की गई। इसके बाद सभी नक्सलियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पिछले दिनों नक्सलियों ने टेकलगुड़ा और पूर्ववर्ती के बीच सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर भारी राशन वाहन को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसमें कोबरा के दो जवान शहीद हो गए थे। इस घटना में शामिल अब तक 10 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तिम्मापुरम के जंगलों से गिरफ्तार छह नक्सलियों में से तीन नक्सली इस घटना में भी शामिल थे।
Also Read: Women Birth Quadruplets: चमत्कार! महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, सभी स्वस्थ