India News CG (इंडिया न्यूज़), Narayanpur Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बल के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली मारे गए हैं या घायल हुए हैं।
बता दें कि यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के जंगलों में उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की खबर है।
बताया गया है कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। इस ऑपरेशन में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान शामिल थे। सुरक्षा बलों ने यह ऑपरेशन रविवार को शुरू किया था। इससे पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ेंः-भारतीय टीम के साथ नजर आने वाली ये मिस्ट्री गर्ल कौन है?
सूचना मिलने पर रविवार को सुरक्षा बलों के संयुक्त दल को टेकलगुड़ेम और आसपास के इलाकों में रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने तिमापुरम और टेकलगुड़ेम के मध्य जंगल में चार संदिग्ध नक्सलियों को पकड़ लिया। ये नक्सली इस वर्ष 23 जून को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ाने की घटना में शामिल थे, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः- Single Window Portal System: CM साय ने लॉन्च किया सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल, उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा