India News CG (इंडिया न्यूज़), Jagargunda IED blast: जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों ने आज सुकमा बम विस्फोट (Jagargunda IED blast) में शामिल चार माओवादियों समेत नौ नक्सलियों को धर दबोचा। पकड़े गए नक्सलियों में चार वे हैं जिन्होंने 23 जून को जगरगुंडा में बम विस्फोट किया था। नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम की वजह से जवानों का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में दो जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में केरल और यूपी के जवान शामिल हैं। शहीद हुए दोनों जवान सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के थे।
रविवार को पुलिस, सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन, कोबरा फोर्स सर्चिंग अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान जवानों की टीम जगरगुंडा (Jagargunda IED blast) पहुंची। जैसे ही फोर्स जगरगुंडा से तिम्मापुरम और टेकलगुड़ेम के बीच पहुंची, जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली। जवानों ने इलाके को घेर लिया और सर्चिंग अभियान शुरू किया। सर्चिंग अभियान के दौरान मौके से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि जगरगुंडा विस्फोट में चार नक्सली शामिल थे।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने कहा, पकड़े गए नक्सलियों में कुंजाम रामा, बरसे बिछम जैसे कट्टर माओवादी शामिल हैं। पकड़े गए नक्सलियों में से चार 23 जून को जगरगुंडा में हुए विस्फोट में शामिल थे। जगरगुंडा में हुए आईईडी विस्फोट में हमारे दो जवान, कोबरा बटालियन के ड्राइवर विष्णु आर और कांस्टेबल शैलेंद्र शहीद हो गए। पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार जगरगुंडा विस्फोट में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सर्चिंग के दौरान सुकमा के गोंडापल्ली गांव के जंगलों से पांच और नक्सलियों को पकड़ा गया। जिला रिजर्व गार्ड के जवानों और पुलिस बल की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया। पांचों नक्सली जंगल में किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पूरे बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन फोर्स अभियान चला रही है।
यह भी पढ़ेंः-