India News (इंडिया न्यूज़), Mahasmund: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद को तीन बड़ी सौगात देते हुए महासमुंद नगरपालिका को नगर निगम, ग्राम पंचायत भोरिंग को नगर पंचायत एवं कलेक्टोरेट मे कम्पोजिट बिल्डिंग बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद मे आयोजित राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं अन्य न्याय योजना के तहत राशि वितरण कार्यक्रम मे शिरकत करने पहुंचे।
उनक साथ छत्तीसगढ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, राज्य सभा सांसद फूलो देवी नेताम, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, स्कूली शिक्षा मंत्री मोहन मरकाम सहित जिले के चारो विधायक की उपस्थिति मे मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना , राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की दूसरी किस्त एवं राजीव युवा मितान क्लब , गोधन न्याय योजना , मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना के तहत 2055.60 करोड़ की राशि बटन दबाकर अंतरण किया है।
मुख्यमंत्री ने 703 करोड़ 96 लाख रुपये के 224 विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास/भूमि पूजन किया है। जिसमे 71 करोड़ 8 लाख के 132 कार्य का लोकार्पण एवं 632 करोड 88 लाख रुपये के 92 कार्यो का शिलान्यास/ भूमि पूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने रायपुर संभाग के लिए 50 मोबाइल पशु चिकित्सा ईकाई को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश मे 18 नवीन तहसील एवं 13 अनुविभागीय कार्यालयों का भी बटन दबाकर शुभारंभ किया।
जिला प्रशासन ने 12 विभागो की विकास प्रदर्शनी लगाई थी, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया । मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियो को चेक , टैक्टर , ट्राई सायकल आदि वितरण किया है। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ो की राशि का आनलाइन भुगतान किया गया है । मुख्यमंत्री ने CWC मे ताम्रध्वज साहू , फूलो देवी नेताम को सदस्य बनाये जाने पर बधाई दी और शराब बंदी के मुद्दे पर कहा कि बिना समाज के सहयोग के कोई ऐसी योजना नहीं लाऊगा, जिससे किसी की मौत हो ।
Also Read: