India News CG (इंडिया न्यूज़), Mahtari Vandan Scheme: घत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के खाते में आज सीएम विष्णु देव साय ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। 5वीं किश्त के तौर पर सीएम ने 653 करोड़ 84 लाख की राशि जारी की। इस योजना का फायदा प्रदेश के 70 लाख महिलाओं तक पहुंचा है।
महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेस की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पिछले दिनों दावा किया था कि यह योजना बंद होने जा रही है। खुद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बयान दिया था कि योजना बंद करने की तैयारी चल रही है। कांग्रेस के दावों का भाजपा ने कड़ा विरोध किया। डिप्टी सीएम से लेकर सीएम तक सभी ने साफ कर दिया कि योजना किसी भी हालत में बंद नहीं होगी।
Also Read- Chhattisgarh Crime: पुलिस कांस्टेबल के भाई की माओवादियों ने की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “महिलाएं अपना एकाउंट चेक करें, हमने महतारी वंदन योजना का पैसा भेज दिया है। हर महीने की तरह इस महीने भी हमारी सरकार ने 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में 5वीं किस्त की राशि 653 करोड़ 84 लाख रुपए भेजी है।”
Also Read- Chhattisgarh Crime: पुलिस कांस्टेबल के भाई की माओवादियों ने की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी