India News (इंडिया न्यूज़), Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री की कथा छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित की गई थी। जिसे रद्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी आयोजन समिति द्वारा दिया गया है। हालांकि कार्यक्रम रद्द् किए जाने के पीछे का कारण अभी औपचारिक रुप से बताया नहीं गया है। लेकिन इसके पीछे पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बिजी शेड्यूल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक 24 सितंबर को धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगाया जाना था, जिसमें हनुमंत कथा का भी आयोजन किया गया था।
ये कथा 22 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक भिलाई की जयंती स्टेडियम में आयोजित की गई थी। लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिजी शेड्यूल के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी आयोजन समिति बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण के अध्यक्ष ने दी है। उन्होंने बताया कि इस स्थगित कार्यक्रम के लिए जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री छत्तीसगढ़ के रायपुर के गुढ़ियारी में कथा करने आये थें। यह उनका छत्तीसगढ़ में दूसरा दौरा तय किया गया था। अध्यक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक आयोजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भिलाई आने का वक्त भी मिल चुका था। जिसके बाद औपचारिक कानूनी प्रक्रिया और बिजी शेड्यूल की वजह से कथा और दिव्या दरबार को स्थगित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि इसे लेकर जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
Also Read: