India News (इंडिया न्यूज़), Deepak Baij: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावम में महज दो महीने का समय बचा है। चुनाव की तैयारी को लेकर बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ पुहंचें। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव भी मौजूद रहें। प्रधानमंत्री के जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के कुछ नेता उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के दिए भाषण को लेकर नाराज तो वहीं कुछ को प्रधानमंत्री के भाषण से आपत्ती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी ने प्रदेश की जनता को झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर में जी-20 की भव्य बैठक की गई है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ की संस्कृति की दुनिया फैन हो गई, हालांकि हकीकत में यहां अबतक कोई बैठक की हीं नही गई है। छत्तीसगढ़ में 18-19 सितंबर को जी-20 का बैठक होना हैं। उन्होंने अपने बड़बोलेपन में जग हसाई करवा लिया।
अपनी आदत के मुताबिक ही उन्होंने एक बार फिर से झूठ का सहरा लिया। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से राज्य की जनता निराश है। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री यहां केवल चुनावी संभावनाओं को तलाशने आएं थें, लेकिन सभाएं में नदारद भीड़ ने प्रधानमंत्री और भाजपा दोनों को नकार दिया है। उन्होंने दावा किया था सभा में 1 लाख लोग आने वाले हैं। पूरी ऐड़ी-चोटी की मेहनत के बाद भी केवल 10 हजार लोग ही सभा में पहुंच सकें।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह से भी कांग्रेस नेताओं की नाराजगी है। दरअसल, टी एस सिंहदेव ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की धरती पर प्रधानमंत्री जी की अगवानी करने का अवसर मिला। छत्तीसगढ़ में सर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। हमारे संविधान के संघीय व्यवस्था में केंद्र के मार्गदर्शन में राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सदैव काम करता रहा है। जिसे लेकर उन्ही के पार्टी के नेता शिवकुमार डहरिया ने कहा कि मुझे नहीं पता कि सिंहदेव जी को कहां-कहां सहयोग किया है, वह तो वही बता सकते हैं।
Also Read: