India News (इंडिया न्यूज़), CM in Bilaspur: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का समय बचा है। ऐसे में सत्ता में बने रहने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। आज इसका नमूना हमें देखने को मिला। बिलासपुर में आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हेलीकॉप्टर से बिलासपुर पहुंचना था। लेकिन सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पाया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कार्यक्रम में इंतजार कर रहे जनता को यह जानकारी दी कि बारिश के कारण वे सड़क मार्ग से बिलासपुर आ रहें हैं।
बता दें कि यह कार्यक्रम बिलासपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी। जिसमें भारी संख्या में 8 जिलों के युवा मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थें। मुख्यमंत्री ने बिलसापुर (CM in Bilaspur) के युवाओं का दिल जीतने का यह मौका अपने हाथ से जाने नहीं दिया। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा अगले 24 से 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रायपुर मौसम विभाग के यलोअलर्ट के अनुसार जशपुर, बलरामपुर पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, सुरजपुर और कोरिया जिले में भारी बारिश की होने की संभावना है।
मौसम ख़राब हो गया है, बिलासपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता.
मुझे तस्वीरें मिली, आप सब पहुँच चुके हैं. यहाँ भी स्टेडियम हाउसफुल है, बाहर भी बड़ी संख्या में युवा साथी हैं.कका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है.
मैं सड़क मार्ग से आपके पास जल्द पहुँच रहा हूँ.#BhetMulakatWithYouth pic.twitter.com/piiF2IVNf7— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 1, 2023
मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से आने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मौसम ख़राब हो गया है, बिलासपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता। मुझे तस्वीरें मिली, आप सब पहुँच चुके हैं। यहाँ भी स्टेडियम हाउसफुल है, बाहर भी बड़ी संख्या में युवा साथी हैं। कका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है। मैं सड़क मार्ग से आपके पास जल्द पहुँच रहा हूँ। कार्यक्रम में पुहंच कर मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित किया और उनकी मांगों को भी सुना है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम बताई जा रही है।
लो.. मैं आ गया बिलासपुर. #BhetMulakatWithYouth pic.twitter.com/ohZ1Y4GSry
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 1, 2023
Also Read: