India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के साथ देशभर के कई इलाकों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर के साथ राज्य के कई क्षेत्रों में लू के आसार दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में दुर्ग संभाग, बिलासपुर और रायपुर में लू चलने की संभावना है।
प्रदेश के रायपपुर समेत कई जिलों में खिलखिती धूप निकल रही है। जिससे गर्मी में और भी इजाफा देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि अस महिने के आखिर में बिलासपुर , दुर्ग संभाग औक रायपुर में लू चल सकती है। वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि सोमवार के छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म जिला बेमेतरा रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक 28 से 30 मई तक बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कई इलाकों में लू जैली स्थिति बन सकती है। वहीं आने वाले चार दिनों तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। बता दें कि राजनांदगांव, बालोद, महासमुंद, मुंगेली, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग और रायगढ़ जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर हो गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई तक तापमान के गिरने की कोई संभावना है। मौसम शुष्क रहने के साथ लू के आसार हैं।