India News CG ( इंडिया न्यूज ), Chhattisgarh News: शहर के सभी बजारो में से एक बृहस्पति बाजार को मल्टी लेवल सब्जी बाजार बनाया जायेगा। इसके लिए (जिला खनिज न्यास) डीएमएफ फंड से 13 करोड़ 39 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसकी ठेका प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। आचार संहिता हटने के बाद चार जून से काम में तेजी लायी जायेगी। बड़े शहरो की तरह खरीदार पूर्ण सुविधा के साथ सब्जी खरीद सकेंगे मल्टी लेवल सब्जी बाजार में चिल्हर दुकानदारों को चबूतरे और दुकान की सुविधा दी जायेगी। मल्टी लेवर सब्जी बाजार में गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी सुविधायें दी जायेंगी।
यह पढ़े-
कलेक्टर अवनीश शरण ने पहले से शहर के प्रथम मल्टी लेवल सब्जी बाजार निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। इसका निर्माण नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर होगा। ऐसे में ठेका प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर निगम के इंजीनियर नक्शा समेत इसका पूरा प्रारूप बनाने के काम में जुट गए हैं। मौजूदा स्थिति में बृहस्पति बाजार में 450 चबूतरे और 30 से ज्यादा गोदामनुमा दुकानें हैं।
बृहस्पति बाजार सब्जी का एक प्रमुख बाजार है। लेकिन जब सब्जी खरीदने के लिए चिल्हर दुकानदार अपनी दुकान रोड़ पर लगा लेते है ऐसे में सब्जी खरीदने वाले ग्राहक भी अपने वाहनो को सड़को पर ही खड़ा कर देते है जिससे पल पल पर जाम की स्थिति बनी रहती है। मल्टी लेवल सब्जी बाजार में वाहन पार्किंग होने की वजह से जाम की समस्या से निजात मिल सकती है।