India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स टीचर मीटिंग होगी। आपको बता दें कि पहली बार 6 अगस्त से मेगा पैरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। सीएम ने कलेक्टरों को स्कूलों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि जीर्णोद्धार कार्य में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्रों से स्कूलों में पेड़ लगाने के लिए कहा जाए।
सीएम विष्णुदेव साय ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि शिक्षा ही प्रगति की कुंजी है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। स्कूलों में अनुशासन बना रहे, यह सुनिश्चित करें। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मैदानी स्तर पर जाकर स्कूलों में पठन-पाठन की गुणवत्ता की निगरानी करें। कलेक्टर भी हर महीने दो से तीन स्कूलों में जाकर निरीक्षण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन और पारदर्शी प्रशासन हमारा लक्ष्य है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि बच्चों को बेहतर स्कूल भवन मिलें और वहां पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को मन की बात में देशवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने के आह्वान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्कूली बच्चों से अपील की है कि वे अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाकर उन्हें पर्यावरण संरक्षण से जोड़ें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ के आह्वान से बच्चों का पर्यावरण से जुड़ाव बढ़ेगा। इसमें अभिभावकों और शिक्षकों को शामिल करने से निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर पौधरोपण संभव हो सकेगा। चूंकि मां के नाम पर सभी एक पेड़ लगाएंगे, इसलिए इसकी देखभाल भी बड़ी जिम्मेदारी से होगी।
यह भी पढ़ेंः-