India News CG ( इंडिया न्यूज ) Chattisgarh Politics: रायपुर से सांसद चुने गए बृजमोहन अग्रवाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। शुक्रवार को रायपुर पहुंचे पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए बृजमोहन अग्रवाल पर निशाना साधा।
लखमा ने कहा, “बृजमोहन खुद को छत्तीसगढ़ का डॉन समझते थे, लेकिन अब वे बिल्ली बनकर रह गए हैं। विष्णुदेव सरकार उन्हें अकेला नहीं छोड़ने वाली है। वे न तो विधायक बनेंगे और न ही सांसद।” कवासी लखमा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बलौदाबाजार के लिए निकले थे और इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया. उनके इस बयान ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है।
लखमा के इस बयान को हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह पाने में असफल रहे बृजमोहन अग्रवाल पर कांग्रेस का बड़ा हमला माना जा रहा है। इससे पहले भी कांग्रेस कई बार बृजमोहन अग्रवाल पर तंज कस चुकी है, लेकिन इस बार लखमा का बयान काफी तीखा माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल न इधर के हैं, न उधर के। हम शुरू से देख रहे थे कि छत्तीसगढ़ से पहला चर्चित नाम बृजमोहन अग्रवाल का था. भाजपा के अंदर ही अंदर लड़ाई चल रही है। दिल्ली से जो भी आदेश आ रहा है, वही काम किया जा रहा है।
इससे पहले पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने भी सांसद पर तंज कसते हुए कहा था कि बृजमोहन अग्रवाल को अपना भविष्य खुद तय करना चाहिए। बीजेपी ने उनकी अनदेखी की है। उन्हें साइडलाइन कर दिया गया है. बृजमोहन अग्रवाल असल में किस पद से इस्तीफा देना चाहते हैं, यह उनके इस्तीफा देने के बाद ही पता चलेगा। डहरिया ने कहा था कि, मुझे जानकारी मिली है कि बृजमोहन अग्रवाल बहुत दुखी हैं. पता नहीं वह विधानसभा से इस्तीफा देते हैं या नहीं. पहले उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, उसके बाद पता चलेगा कि वह सीट खाली हुई है या नहीं।