India News CG ( इंडिया न्यूज ), CG Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहला अनुपूरक बजट ध्वनिमत से हुआ पारित। 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट विष्णुदेव साय सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में प्रस्तुत किया।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में वर्ष 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। प्रस्तुत अनुपूरक बजट 7 हजार,329 करोड़ रूपये का है। इस अनुपूरक बजट में पीएम जन मन योजना, आंगनबाड़ी भवन योजना, महतारी वंदन योजना और खेल सुविधाओं को बेहतर करने के साथ विकास कार्य की अनेक योजनाओं के लिए प्रावधान किया गया है। साय सरकार का यह अनुपूरक बजट छत्तीसगढ़ विजन 2047 और विकसित भारत को ध्यान रखते हुए बनाया गया है।
Also Read: तो इस वजह से हो रहा ऐश्वर्या-अभिषेक का तलाक?
अनुपूरक बजट सत्र पर बोलते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बालविकास मंत्री राजवाड़े ने कहा ये बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की राह में एक मजबूत कदम साबित होगा। आगे उन्होंने यह भी कहा कि 4 हजार 900 करोड़ रूपए का महतारी वंदन योजना के लिए अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।
इस बजट में महिला, मध्यमवर्गीय परिवार, गरीब और छोटे व्यापारियों समेत सभी वर्गों को ध्यान रखते हुए बनाया गया है जिससे प्रदेश का चहुमुखी का प्रशस्त हो सके। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश वासियों की तरफ से बधाई एवं सुभकामनाएं दी।
Also Read: CM Vishnudev Sai: CM साय ने की बच्चों से मुलाकात, छात्रों को दिया देशसेवा का मंत्र