India News (इंडिया न्यूज़), CG Election 2023, रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई दौरे किए है। पीएम मोदी की प्राथमिकता छत्तीसगढ़ है। यही वजह है कि पिछले तीन महीने के अंदर प्रदेश में 40 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की न सिर्फ शुरुआत की। पार्टी सूत्रों की मानें तो विधानसभा के चुनावी सभा में अभी से लोकसभा के दृष्टिकोण से भी पार्टी अपना चुनावी प्रचार करने की रणनीति तैयार कर रही है।
पीएम मोदी की प्राथमिकता छत्तीसगढ़ है। यही वजह है कि पिछले तीन महीने के अंदर प्रदेश में 40 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की न सिर्फ शुरुआत की, बल्कि लोकसभा का माहौल बनाकर विधानसभा के चुनावी रण में हुंकार भी भरी है।
30 सितंबर को बिलासपुर और 3 अक्टूबर को बस्तर के जगदलपुर में चार दिन के अंदर पीएम मोदी ने 36 विधानसभा और 6 लोकसभा को साधने की कोशिश की गई। पार्टी सूत्रों की मानें तो विधानसभा के चुनावी सभा में अभी से लोकसभा के दृष्टिकोण से भी पार्टी अपना चुनावी प्रचार करने की रणनीति तैयार की है।
बता दें कि यही वजह है कि पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा स्थानीय सरकार के साथ-साथ पूर्व की यूपीए सरकार और वर्तमान में भाजपा के खिलाफ गठित विपक्षी गठबंधन INDIA (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस) के खिलाफ भी हमलावर दिखे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों बिलासपुर जनसभा में पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव का भी जिक्र किया था। इसके पहले अमित शाह ने भी 2024 के चुनाव में पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की थी।
विधानसभा चुनाव 2023 व लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पीएम मोदी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। 30 सितंबर को मोदी ने प्रदेश के सबसे बड़े बिलासपुर संभाग के आठ जिलों के अंतर्गत 24 विधानसभा को साधने की कोशिश की। यहां वर्तमान में 13 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं।