India News (इंडिया न्यूज़), CG Congress Observer: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कुछ महीनों का समय बचा है। सारी पार्टीयां अपनी तैयारी शुरु कर चुकी है। इसी क्रम में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। यह फैसला कांग्रेस के प्रेसिडेंट की ओर से लिया गया है। बता दें कि प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सिनियर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैष वहीं, मीनाक्षी नटराजन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि प्रीमत सिंह (CG Congress Observer) उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुकें हैं। वहीं मीनाक्षी नटराजन को मध्यप्रदेश के मंदसौर लोकसभा सीट से सांसद (2009-2014) के रुप में देखा जा चुका है। हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है, लेकिन दोनों पार्टीयां अपनी पूरी तैयारी में लगी है। एक ओर भाजपा सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी है। वहीं दूसरी ओर बघेल सरकार जीत की डोर अपने हाथों से छोड़ना नहीं चाहते हैं।
याद दिला दें कि साल 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ (CG Congress Observer) के सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थें। जिसमें कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत हासिल मिली थी। वहीं बीजेपी द्वारा भी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे गए थें, लेकिन बीजेपी केवल 15 सीटों पर सिमट गई थी। वहीं मायावती की पार्टी बीएसपी को दो सीट पर जीत मिली थी। इनके अलावा अजित जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को पांच सीटें मिली थीं।
Also Read: