India News (इंडिया न्यूज़), CG Assembly Election 2023, रायपुर: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। जिनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। अन्य राज्यों के साथ ही निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ में भी एक्टिव हो गया है। जिसके चलते चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के प्रकाशन व नामों को जोड़ने और काटने के साथ ही अन्य आपत्तियों के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये सभी काम अलग-अलग स्तर पर किए जाने है। जिसके लिए तारिखों का ऐलान कर दिया गया है।
चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से निर्वाचन की तैयारियां शरू हो जाएंगी। जिससे पहले प्राथमिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 31 अगस्त तक सूची में नाम जोड़ने, काटने और संशोधन की दावा आपत्तियों ली जाएंगी। 12-13 अगस्त और 19-20 अगस्त को बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंग। तमाम नाम जोड़ने, काटने और संशोधन आवेदनों का निदान करने के बाद 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 1.96 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड किए गए हैं।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
ये भी पढ़े: अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन, चुनाव प्रबंधन के लिए समितियों का गठन, कई नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी