India News (इंडिया न्यूज), Bilaspur Seat: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। जिसे लेकर लगातार केंद्रीय नेता भी प्रदेश दौरे पर हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री बिलासपुर के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। जिसके लिए बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनसभा आयोजित की गई है। इस बात की जानकारी बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दिया है।
बता दें कि बीजेपी द्वार शुरु की गई परिवर्तन यात्रा का समापना बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस यात्रा की शुरुआत 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झण्डी दिखाकर किया था।
वहीं दूसरी यात्रा 16 सितंबर को कोरवा व आदिवासियों की आराध्य देवी खुड़ियारानी की पूजा-अर्चना के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने रवाना किया था। दोनों यात्राएं 87 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए गुजरी है। जिसके दौरान 2,989 किलोमिटर की यात्रा तय किया गया है। इस बीच बीजेपी केंद्र सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के बीच पहुंचाने की कोशिश की गई है।
बिलासपुर संभाग को लेकर कांग्रेस भी काफी मेहनत करती नजर आर रही है। बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग है। जहां 8 जिलों में 25 विधानसभा सीट (Bilaspur Seat) आती है। इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सितंबर महीने में कांग्रेस 3 बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया है।
सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजनांदगांव में दौरा किया। जिसके बाद 21 सितंबर को प्रियंका गांधी दुर्ग में महिला मतदाताओं को साधने पुहंची। जिसके बाद 25 सितंबर को राहुल गांधी के बिलासपुर संभाग में भरोसे के सम्मेलन को संबोधित करने की ख़बर है। वहीं 28 सितंबर को एक बार फिर से मल्लिकार्जुन खड़गे भी आएंगे। कुल मिलाकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेता बिलासपुर सीट को साधने की कोशिशि में लगे हैं।
Also Read: