Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढबिलासपुर: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का मामला, कोरोना से हुई एक...
Homeछत्तीसगढबिलासपुर: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का मामला, कोरोना से हुई एक...

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का मामला, कोरोना से हुई एक की मौत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 15 दिनों में कोरोना के कारण दूसरी जान गई है। इससे पहले एक महिला की मौत की ख़बर मिली थी। अभी जिस वयक्ति की मौत हुई है वो ग्रामीण इलाके के रहने वाला था। जिसके कारण अब लोगों को चिंता हो रही है कि कहीं संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में फैल ना जाए।

15 दिनों में 12 से अधिक मामले

बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई है। अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने का दावा किया जा रहा है। जांच बढने के बाद कोरोना मामले में भी बढोतरी हुई है। जिसमें 15 से भी अधीक मामला सामने आया है। हालांकि अभी 12 एक्टिव केस सामने आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने ये जानकारी दी है कि सभी संक्रमितों का होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है।

ट्रेवल हिस्ट्री का जांच

स्वास्थ विभाग द्वारा की गयी जांच में पता चला है कि बड़ी संख्या में थाईलैंड, मुंबई, दिल्ली सहित दूसरे राज्यों से लौटने वाले मरीजों मे कोरोना पाया जा रहा हैं। उधर बढ़ते कोरोना मामले पर काबू पाने के लिए ट्रेसिंग और टेस्टिंग का काम जोर-शोर से किया जा रहा है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular