India News (इंडिया न्यूज), Bhupesh baghel: साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होना है। छ्त्तीसगढ़ चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रीयों को पत्र लिखने में लगे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की परेशानियों को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखने में लगे है। लेकिन इसबार मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखते हुए छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को 42% महंगाई राहत देने की मांग की है। साथ ही अधिकारियों को इस कार्यवाही के लिए जल्द निर्देशित करने की भी अपील किया है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 के धारा 49(6) के अंतर्गत महंगाई राहत के भुगतान के लिए मध्यप्रदेश की सहमति की मांग की है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र के माध्यम से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से अधिकारियों को निर्देश देने की अपील की है। जिससे की छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते दिए जाने की कार्रवाई हो सके।
बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा यह दावा किया गया है कि जैसे ही मध्यप्रदेश की सहमति मिलेगी वैसे ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पेंशनर राहत प्रदान करने की कार्रवाई पूरी की जाएगी। बता दें कि कई दिनों से पेंशनर संगठनों द्वारा महंगाई राहत की दर 42 प्रतिशत करने की मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सहमति ना मिलने के कारण पेंशनरों को राहत देने में यह समय लगा है। बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई राहत 1 जुलाई 2023 से प्रदान करने का निर्णय लिया था। जिसके लिए दोनो राज्यों की सहमति जरुरी है।
Also Read: