India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) 10th and 12th board exams: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य में अब 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं दो बार ली जाएगी। बता दें कि इस एग्जाम का नियम राजपात्र में प्रकाशित किया गया है। यह नियम सत्र 2024-25 से लागू होने जा रहा है। वहीं इससे पहले भी दो मौके को लेकर चारो तरफ चर्चा चल रही थी।
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं के नियम को लेकर राजपत्र में प्रकाशि किया गया था। जिसमें पहले मुख्य परीक्षा फरवरी से मार्च में ली जाएगी। फिर इसके बाद जून के महीने के तीसरे सप्ताह के बाद छत्तीसगढ़ के छात्रों को दूसरा मौका दिया जाएगा। बता दें कि अगर आप जून के महीने में होने वाली परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं तो पहले परीक्षा के लिए आवेदन करना जरूरी होगा। जिसके बाद छात्र छात्र जिन विषयों में सफल हुए होंगे उनमें उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में छात्रों के दो बार परीक्षाओं को लेकर नियम इस साल यानी सत्र 2024-25 से पूरी तरह लागू हो जाएगी। वहीं इससे पहले लोगों की तरफ से चर्चा भी की जा रही थी कि छात्रों को साल में दो बार परीक्षा देने का मौका देना चाहिए। इसी के कारण इस नियम को राजपत्र में प्रकाशित किया गया था।
Also Read: Chhattisgarh Weather: आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी