India News CG (इंडिया न्यूज), CG Water Scarcity: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सरकारी दावों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है। जिले के सोनहत ब्लॉक में स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के अंदर बसे तुर्रीपानी गांव के लोग आज भी पानी के लिए संघर्ष करने को मजबूर हैं।
गांव की महिलाएं और पुरुष रोजाना पहाड़ी चट्टानों पर से होकर घने जंगल में छिपे एक झरने के पास जाकर पानी भरते हैं। इस झरने तक पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्गम है और जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहता है।
गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन और नल के बेस बने हैं, लेकिन न तो टंकी बनी है और न ही पानी मिल रहा है। यह योजना पिछले दो सालों से ग्रामीणों के लिए सिर्फ सफेद हाथी साबित हो रही है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में भू-जल का स्तर कम होने से टयूबवेल नहीं लगाए जा सकते हैं। फिलहाल दो सौ फीट गहराई से दो चरणों में पानी लाया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि कुछ जगहों पर हाथियों ने पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जबकि कहीं ग्रामीणों ने नुकसान पहुंचाया है। इसी वजह से अभी पाइप से सिर्फ एक जगह पानी आ रहा है।
Also Read: