Monday, May 20, 2024
HomeभिलाईBhilai : 'भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा' काम के दौरान मशीन...
HomeभिलाईBhilai : 'भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा' काम के दौरान मशीन...

Bhilai : ‘भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा’ काम के दौरान मशीन में फंसा श्रमिक का पैर!

Bhilai: छत्तीसगढ में भिलाई संयंत्र को बुधवार को एक बड़ी हादसा हो गया है। जिसके चलते भिलाई संयंत्र में काम के दौरान एक ठेका श्रमिक का पैर कपलिंग मशीन में फंस गया। जानकारी मिली है कि श्रमिक का पैर बुरी तरह मशीन में फंसा हुआ था।

जिसके चलते उसे निकालने में कर्मचारियों और अधिकारियों को बहुत ही ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी।

श्रमिक को मशीन से बाहर निकाला गया

बाद में कपलिंग मशीन को काटकर उसे क्रेन से हटाया गया। इसके बाद ठेका श्रमिक विनोद मौर्य को बाहर निकाला गया। घायल ठेका श्रमिक को मैन मेडिकल पोस्ट लाया गया। वहां से उसे भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर- 9 अस्पताल ले जाया गया।

मेंटेनेंस कार्य के दौरान हुआ था हादसा

जानकारी मिल रही है कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान  यह बड़ा हादसा हुआ था। ठेका श्रमिक का पैर कपलिंग में कैसे फंसा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। संभावनाएँ जताई जा रही है कि ब्लूम फिल्टर मोटर के मरम्मत के दौरान श्रमिक का पैर कैपलिंग में फंसा था। बताया जाता है कि कपलिंग पर गार्ड लगा रहता है। लेकिन घटना के वक्त वह खुला हुआ था।

यह भी पढ़ें: Jashpur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे मयाली, कैक्टस गार्डन व मड…

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular