इंडिया न्यूज़,छत्तीसगढ़ : Waiting For iPhone 14 Launch: एप्पल कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स के कारण लोगो के दिलो में छाप बना रखी हेै। तो वही iphone 14 की की चर्चा मीडिया में चल रही है। बताया जा रहा इस साल iphone 14 सीरीज के लॉन्च में देरी होने की संभावना है। iphone 14 सीरीज के लॉन्च होने का इंतजार तो पूरी दुनिया कर रही है। लेकिन लगता है इस साल iphone 14 का इंतजार ज्यादा लंबा हो जाएगा। ये iphone यूर्जस के लिए ये अच्छी खबर नहीं है। लेकिन मीडिया रीपोर्ट्स ये भी कहा गया है कि 14 सीरीज को कंपनी सिंतबर महीने में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार iphone 14 के लॉन्च में देरी के पीछे का कारण चीन और ताइवान के बीच बढ़ता राजनीतिक तनाव है। चीन और ताइवान के बीच कभी भी जंग हो सकती है। इस तनाव को बढ़ता देख एप्पल कंपनी iphone 14 को देरी से लॉन्च कर सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें चीन और ताइवान के बीच तनाव क्यों बढ़ा पिछले दिनों अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन और ताइवान के बीच का तनाव और भी बढ़ चुका है। जिस कारण युद्ध जैसी स्थिती बन गई है।
ताइवान को सेमीकंडक्टर का हब माना जाता है। एप्पल कंपनी ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटड से सेमीकंडक्टर खरीदती है। जिस के बाद एप्पल आपने आईफोन चीन में भी बनाती है। कह सकते है कि चीन को सेमीकंडक्टर की सप्लाई ताइवान करता है। ऐसे में चीन और ताइवार के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चीन सप्लाई लेने से मना कर सकता है । जिस का सीधा असर एप्पल पर पड़ेगा। जिस से आईफोन के उत्पादन में कमी आ सकती है। इस तनाव को देखते हुए भी कंपनी iphone 14 को देरी से लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट में बताया जा रहा एप्पल चीन से बाहर आईफोन उत्पादन के विकल्प खोज कर रही है। एप्पल भारत में फॉक्सकॉन के साथ मिलकर iphone 14 का निर्माण करेगी । हालांकि कंपनी भारत में केवल 6.1 इंच स्क्रीन वाले iphone 14 का ही उत्पादन करेगी। इस कारण ऐसा पहली बार होगा जब एप्पल चीन के साथ भारत में आईफोन का उत्पादन करेगी। एप्पल को भारत में अच्छा व्यवसायिक बाजार मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन के शिमला दौरे पर ,कांग्रेस नेताओ के साथ ताबड़तोड़ बैठक
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 की मौत, एक्टिव केस 3371, रायपुर में सबसे ज्यादा केस