इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Vivo Y35 के लॉन्च से पहले ही इस फोन के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक चुके हैं । लेकिन इस फोन की लॉन्चिंग डेट का अभी आधिकारिक तौर कुछ सामने नहीं आया है । कंपनी Vivo Y35 को जल्द मार्केट में पेश करने की योजना बना रही है। Vivo Y35 स्मार्टफोन के भारत में भी लॉन्च करने की सम्भावना भी जताई जा रही है है। फिलहाल vivo ने ये फोन लॉन्च नहीं किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फ़ोन में अच्छे फीचर्स प्रोवाइड करवा सकती है । Vivo Y35 फोन के लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आपको मिल सकते है :
Vivo इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दे सकती है । स्नैपड्रगन प्रोसेसर होने ही वजह से फोन स्मूथ फ़ास्ट और मल्टीटास्किंग जैसी काम तेजी से करेगा ।
इस फोन में 6.58 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले के साथ वॉटरड्राप noch फीचर्स मिल सकता है। कंपनी इस फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट भी दे सकती है जो किसी फोन के लिए बेहद जरूरी है ।
जानकारी के अनुसार इस फोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है
Vivo Y35 को ट्रिपल कैमरा सेट के साथ लॉन्च कर सकती है है। कंपनी इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 2 MP का दूसरा और 2 MP का तीसरा कैमरा LED फ़्लैश लाइट के साथ दे सकती है। सेल्फी के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
इस फोन में 8 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये एक्सटर्नल मेमोरी को 1TB तक बढ़ने का ऑप्शन भी दे सकती है ।यह फोन एंड्राइड के अपडेटेड वर्शन के साथ Android 12 के साथ आ सकता है।
इस फोन में 5,000 mAh की बैटरीके साथ 30W का चार्जर साथ मिल सकता है । कॉलिंग और नेटवर्किंग के लिए यह फोन 4G और 5G नेटवर्क के लांच हो सकता है। अगर इस फोन के कलर की बात करें तो कंपनी दो कलर में पेश कर सकती है यह कलर ब्लैक और गोल्ड कलर हो सकते है । यह फोन लाइट वेट और स्लीम हो सकता है।
इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, dual SIM, 3.5 mm जैक, WiFi , और Bluetooth 5.1 जैसे सभी फीचर्स के मिल सकते है हैं।
आपको बता दें यह सभी फीचर्स मीडिया रिपोर्ट द्वारा ही सामने आए हैं। Vivo ने इस फोन के फीचर्स को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में बदली मौसम की चाल बारिश के आसार कम,तापमान बड़ा