इंडिया न्यूज़ , छत्तीसगढ़ : Vivo Y35 Smartphone Launched in India : Vivo Y35 स्मार्टफोन भारत में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो गया है। बताया जा रहा है कि Vivo Y35 स्मार्टफोन को 30 सितंबर 2022 से सेल के लिए वीवो स्टोर और इ कॉमर्स साइट पर उपलब्ध हो जायेगा। हालाँकि इस फोन के फीचर्स कि रिपोर्ट्स में काफी चर्चा हो रही रही थी।
लेकिन वीवो ने बजट एंट्री लेवल में Vivo Y35 स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है। बात करें इस फोन कि कुछ खास फीचर्स कि तो कंपनी ने फोन में ट्रिपल कैमरा और दो कलर वेरिएंट- अगेट ब्लैक और डॉन गोल्ड में मार्किट में पेश किया है । आइए जानते है इस फोन के महत्वपूर्ण फीचर्स और ऑफर्स की जो कंपनी इस फोन के साथ दे रही है।
Vivo Y35 Smartphone Launched in India
कंपनी ने फोन में 6.58-इंच का FHD+ डिस्प्लै , 1080p रेसोलुशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया है। यह गोल कोनों के साथ 2.5D कर्व के साथ एक फ्लैट फ्रेम सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगाया है। प्रोस्सेर की जाने तो स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ लैस है , जो 6nm चिपसेट बेस्ड और 2.5Hz स्पीड के साथ पेश है ।
रैम और स्टोरेज – फोन 8GB रैम और 3 GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही स्टोरेज के लिए 128GB स्टोरेज दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक एक्सटैंड विक्लप भी दिया गया है ।
Vivo Y35 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है जिसमें 2MP बोकेह और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ एक बड़ा सेंसर है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000mAh बैटरी, 44W फ्लैश चार्जिंग के साथ आता है। Vivo Y35 इमर्सिव गेमिंग के लिए मल्टी टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड के साथ भी आता है।
अन्य स्पेसिफिकेशन के ऊपर नजर डाले, फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह FunTouch OS 12 पर आधरित एंड्राइड 12 पर काम करता है। कनैक्टिविटी की बात करें यह फोन 5G सपोर्ट वाला फोन नहीं है और डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ , जीपीएस, USB टाइप-C और वाई-फाई कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करता है।
फोन दो कलर वेरिएंट अगेट ब्लैक और डॉन गोल्ड में उपलब्ध है । डिज़ाइन में फोन की 8 .28mm मोटाई और 188 ग्राम वजन के साथ लाइट वेट है। ये फोन IPX 5 डस्ट प्रूफ और IPX4 वाटरप्रूफ जैसे फीचर्स के साथ लैस है।
यह भी पढ़े : Moto G72 इन फीचर्स के साथ जल्द लांच होगा , जानिए फोन के सभी लीक्स फीचर्स
Vivo Y35 स्मार्टफोन को 30 सितंबर 2022 से खरीदा जा सकेगा। ये स्मार्टफोन वीवो स्टोर और इ कॉमर्स प्लेटफॉर्म पे भी उपलब्ध होगा। बात करें ऑफर और कीमत की तो, कंपनी ने 18 ,499 रूपये कीमत के साथ पेश किया है। फोन को ICICI, SBI, कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Google Ban 2000 Instant Loan Apps : गूगल ने 2000 से ज्यादा इंस्टेंट लोन ऐप पर लगाया बैन
यह भी पढ़ें : मुंबई रेलवे पैसेंजर्स को मिली फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा, यहाँ जानिए पूरी खबर