इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Twitter Edit Button Feature : अक्सर हम ट्वीटर पर कई बार गलत पोस्ट ट्विट कर देते है। तो उसे एडिट करना मुमकिन नहीं था, इसलिए पोस्ट डिलीट करना पड़ता था। लेकिन लंबे इंतजार के बाद ट्विटर एडिट बटन फीचर्स को रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी एक सितंबर 2022 से एडिट बटन की टेस्टिंगि कर रही है। लेकिन काफी समय के बाद ट्विटर की तरफ से एडिट बटन अपडेट जारी किया जा रहा है। ऐसे में ट्विटर यूजर्स पोस्ट करने के बाद उसमें गलतियां सुधार सकेंगे।
https://twitter.com/Twitter/status/1565318587736285184?s=20&t=GhJ-hxFJNsyr-5H72ltkmQ
ट्विटर को इस एडिट बटन के लिए लोगों से काफी अर्जिया आती रही। इन पर विचार करने के बाद कंपनी ने एडिट बटन को रोल आउट करने जा रही है। इस की जानकारी ट्वीटर द्वारा दी गई है। इस एडिट बटन का इस्तेमाल करने के लिए शुल्क भी देना होगा।
ट्विटर की तरफ से फिलहाल एडिट बटन को ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए अगले कुछ हफ्तों में रोलआउट कर दिया जाएगा। मतलब ट्विटर एडिट बटन इस्तेमाल के लिए आपको पैसे देने होंगे। जानकारी के अनुसार ट्विटर ने अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू को पिछले साल जून में लॉन्च किया था।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग 396 रुपये है। मतलब अगर आप ट्विट एडिट बटन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको प्रतिमाह 396 रुपये देने होंगे।
ट्विटर एडिट बटन पोस्ट करने के 30 मिनट तक आपको एडिट करने की सुविधा देता है। अगर आप पोस्ट को एडिट करते हैं, तो उस पोस्ट पर एक लेबल, टाइम स्टैंप और आइकन दिखेगा, जिससे मालूम चलेगा कि पोस्ट को एडिट किया गया है। ट्विटर यूजर्स भी ट्वीट पर क्लिक कर सकेंगे और ओरिजिनल सामग्री में किए गए सभी परिवर्तनों को देख सकेंगे।
ट्विटर के 320 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। भारत में भी ट्विटर यूजर्स की संख्या काफी जयादा है। एक रिपोर्ट के अनुसार बहरत में ट्विटर यूजर्स की संख्या 23 .6 मिलियन है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर को ख़रीदने के लिए डील हुए थी। लेकिन वह डील पूरी नहीं हो पायी है।
यह भी पढ़े : Infinix NOTE 12 Pro की Flipkart पर पहली सेल आज 1 सितंबर 2022 से शुरू, जानिये फोन के सभी फीचर्स और ऑफर्स
यह भी पढ़े : Realme Smartwatch Watch 3 Pro Launched जानिए पूरी डिटेल्स