इंडिया न्यूज़, Tech News: भारत में सभी टेलीकॉम कंपनिया लगातार अपने नए-नए आकर्षक प्लान लॉन्च कर रही है। इसमें अगर जिओ की बात करें तो 500 से भी काम में 2GB डाटा वाला प्लान इसमें कंपनी दें रही है। इसके साथ ही अब टेलीकॉम ऑपरेटर डाटा और वॉइस कॉल के साथ ही OTT प्लेटफार्म (OTT Platform) का सब्सक्रिप्शन वाले प्लान ज्यादा लॉन्च कर रहे है। अगर आप भी OTT प्लेटफार्म देखे के दीवाने है और आपको भी असीमित इंटरनेट की आवश्यकता है, तो आप भी इन प्लान्स का रिचार्ज करवा सकते है। इन प्लांस की कीमत 249 से लेकर 533 तक की है। आइये जानें ये नए प्लांस…
249 रुपये का प्लान: यह प्रीपेड प्लान 2GB डेली डेटा (2GB daily data) लिमिट के साथ कुल 46GB डेटा के साथ आता है। यह अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस और Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud सहित Jio ऐप्स की मुफ्त सदस्यता भी प्रदान करता है। प्लान में कुल 23 दिनों की वैधता मिलती है।
299 रुपये का प्लान: यह 500 रुपये के तहत सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रीपेड प्लान में से एक है। यह 28 दिनों की वैधता के साथ 2GB दैनिक डेटा सीमा के साथ 56GB का कुल डेटा प्रदान करता है। यह अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस और Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud सहित Jio ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
533 रुपये का प्लान: यह प्रीपेड प्लान 500 रुपये से थोड़ा अधिक है, लेकिन 2GB प्रति दिन दैनिक सीमा के साथ कुल 112GB डेटा प्रदान करता है। इसके साथ ही, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस और Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud सहित Jio ऐप्स के लिए एक कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। इस प्लान की कुल वैधता 56 दिन है।
सिर्फ Jio ही नहीं, Airtel और Vi जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर भी 500 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान पेश कर रहे हैं, जिसमें 2GB और उससे अधिक की दैनिक डेटा सीमा है।
एयरटेल 500 रुपये के तहत 2GB दैनिक डेटा (2GB daily data) सीमा प्रदान करता है, जिसमें पांच प्रीपेड प्लान 179 रुपये, 319 रुपये, 359 रुपये, 399 रुपये और 499 रुपये हैं। इन योजनाओं में असीमित कॉल, ओटीटी सदस्यता और बहुत से लाभ शामिल हैं। दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया 2GB दैनिक डेटा सीमा के साथ तीन प्रीपेड प्लान और 500 रुपये से अधिक की पेशकश करता है, जिनकी कीमत 359 रुपये, 399 रुपये और 499 रुपये है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म, फेडरेशन के अध्यक्ष पर धोखा देने के आरोप
यह भी पढ़ें : आज छत्तीसगढ़ में जुड़ेंगे 2 नए जिले, CM करेंगे शुभारंभ