इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Tata Car Prices : वाहनों की डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। टाटा कंपनी की गाड़ियों की कीमत लगभग 17,000 रुपये तक बढ़ गई है, कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट और मॉडल के आधार पर कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने ये फैसला बाजार में गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखकर लिया है। टाटा कंपनी के बहुत सारे मॉडल है, जिन की कीमत में परिवर्तन किया गया है। आइए जानते हैं किस मॉडल की कितनी ज्यादा बढ़ी है कीमत।
. टाटा के टियागो, टियागो एनआरजी और टिगोर की कीमत अब मौजूदा कीमतों से 5,000 रुपये अधिक हो गई है।
. टाटा पंच और हैरियर की कीमत में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
. टाटा की अल्ट्रोज 12,000 रुपये तक बढ़ोतरी।
. दमदार SUVs पर नजर डालें तो सफारी के लिए अब 15,000 रूपये तक की बढ़ोतरी।
. टाटा नेक्सन की वेरिएंट के आधार पर सबसे अधिक 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी गई है।
बता दें कि टाटा ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय नेक्सन SUV के XM+(S) वेरिएंट को लॉन्च किया है। यह वेरिएंट XM (S) और XZ+ के बीच आता है। नेक्सन SUV के XM+(S) की फीचर्स के बारे में जाने तो इस वेरिएंट में 7 फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट और रेन सेंसिंग वाइपर के साथ ऑटो हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.75 लाख रुपए है, जबकि NM+(S)पेट्रोल ऑटोमेटिक की कीमत 10.40 लाख रुपए रखी गई है। यह तीन कलर ऑप्शन कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फॉलीज ग्रीन कलर के साथ आती है। यह सबसे लेटेस्ट वेरिएंट हैं।
Read More : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीएससी परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जारी,जानिए कैसे करे डाउनलोड
यह भी पढ़ें : रायपुर में 48 घंटे के लिए नहीं आएगा पानी, दो फिल्टर प्लांट जोड़ने के कारण पानी की सप्लाई में रुकावट