इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Realme Pad X sale on Flipkart Today : Realme ने कुछ टाइम पहले ही RealmePad X को लॉन्च किया है। आज 01-08-2022 से इसकी पहली सेल अपनी आधिकारिक रूप से ई-कॉमर्स और फ्लिपकार्ट पर शुरू करने जा रही है। बता दें यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी । RealmePad X बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिक्शन के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसे 3 मॉडलों में लॉन्च किया था। कंपनी क्रेडिट कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।
Realme Pad X के कुल 3 मॉडल में आता हैं। इनमें पहला मॉडल 4GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले wifi मॉडल का प्राइस 19,999 रुपये है। इसके दूसरे 5G मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। इसका तीसरा मॉडल काफी गजब का है क्योंकी कंपनी इस में 6GB RAM और 128 GB wifi और 5G मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है।
Realme Pad X की डिस्प्ले फीचर्स के बारे में जाने तो 29.81cm (11 इंच) WUXGA + फुल व्यू के साथ 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस फीचर्स मिलता है। टेबलेट 2000 * 1200 के रेसोलुशन को स्पोर्ट करता है।
इमेज प्रीविएव क्वालिटी के लिए टेबलेट में 01 Ultra Vision Engine मिलेगा।
कंपनी ने इसमें Snapdragon 6nm 5G प्रोसेसर लगाया है। जो टेबलेट को 2.2 GHZ की स्पीड देगा।
रियलमी ने इसके 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल लॉन्च किये हैं। टेबलेट में पावरफुल 8,340 mAh की बैटरी लगी हुई है। जिस की मदद से आप लगातार 19 घंटे वीडियोस देख सकते है। इसके साथ ही आपको फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 33 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है। इस टेबलेट के कैमरे फीचर्स की बात करे तो 13 MP का बैक कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Realme Pad X 2 रंगों में लॉन्च हुआ है Glacier Blue और Glowing Grey ।
यह टैबलेट 5G नेटवर्क पर और WiFi दोनों नेटवर्क पर काम कर सकेगा। कंपनी ने इसमें quad स्पीकर्स यानी 4 स्पीकर लगाए हैं। ये सभी स्पीकर्स HiRes ऑडियो और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी से लेस हैं।
टेबलेट Realme Pad X स्लिम होने के साथ साथ लाइट Weight भी है। इसकी मोटाई 7 .1 mm और 499 ग्राम वजन है
यह टैब Realme Pencil के साथ काम कर सकेगा। इसका 240 HZ का सैम्पलिंग रेट है। इसके साथ ही इसमें मैगनेटिक वायरलैस चार्जिंग का फीचर दिया गया है। कंपनी अनुसार इसकी 10.6 घंटे की बैटरी लाइफ रहेगी। इसकी कीमत 5,499 रुपये रखी गई है।
हालांकि कंपनी बैंक ऑफर के जरिए 2,000 रुपये की छूट भी दे रही है। अभी तक कंपनी ने और ऑफर की पुष्टि नहीं की है। इससे इसका wifi मॉडल 19,999 रुपये की कीमत वाला 17,999 रुपये में ग्राहकों को मिल सकता है। इसी तरह अन्य मॉडल पर भी डिस्काउंट मिल सकता है। Realme Pad X 6GB RAm 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की ज्यादा डिमांड होने की वहज से ये flipkart पे ट्रेंडिंग में चल रहा है।
यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों को राहत, रायपुर से निकलने वाली 20 ट्रेनें फिर से चलेगी, मेंटेनेंस कार्य के चलते किया था रद्द
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube