इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ :Realme 9i 5G First Sale in India : Realme यूजर्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने Realme 9i 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कंपनी ने इससे पहले भी भारत में अपने स्मार्टफोन लांच किया है, लेकिन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में ये स्मार्ट फोन कुछ खास है।
Realme 9i 5G स्मार्टफोन की बिक्री 24 अगस्त की दोपहर 12 बजे शुरू होगी की घोषणा कर दी है। फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ,रियलमी स्टोर और ऑनलाइन पार्टनर स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन दो कलर के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के भी बारे में जानकारी दी है। जानते है इस स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स
Realme 9i 5G में 90Hz अल्ट्रा स्मूथ फुल HD + डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity810 5G Processor चिपसेट और 24 GHz स्पीड के साथ शानदार डिज़ाइन में उपलब्ध होगा, जो 6nm प्रोसेस्ड बेस्ड है।
ग्रॉफिक्स के लिए Arm Mali-G 57 एमसी 2 का सपोर्ट दिया गया है। जाने इस फोन के कैमरा के बारे में Realme 9i 5G में हाई क्वालिटी 50MP AI ट्रिपल कैमरा है। इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।\
Realme 9i 5G 5000mAh की बैटरी के साथ जो 18W टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 3जीबी वर्चुअल रैम स्पॉट मिलता है। फोन दो कलर ऑप्शन गोल्ड और रॉकिंग ब्लैक में उपलब्ध होगा । Realme 9i 5G इस सीरीज का सबसे पतला स्मार्टफोन है जिसमें 8.1mm अल्ट्रा स्लिम बॉडी और 187g अल्ट्रा लाइटवेट के साथ 5जी नेटवर्क को स्पॉट करता है। ये फोन एंड्राइड 12 पर आधारित पर काम करता है
Realme 9i 5G फोन को दो स्टोरेज विकल्प में लांच हुआ है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ 6 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन में । इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
Realme 9i 5G First Sale in India
बता दें फोन पर ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड पर कंपनी 1000 रूपये तक डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। Realme 9i 5G स्मार्टफोन की बिक्री 24 अगस्त की दोपहर 12 बजे से शुरू हो जायेगी। आप इसे फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते है।
यह भी पढ़ें : Infinix NOTE 12 Pro की लांच डेट कन्फर्म , भारत में Mediatek Helio G99 प्रोसेसर के साथ इस दिन होगा लांच
यह भी पढ़ें : : 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आईपीएस समेत 10 पुलिस ऑफिसर होंगे सम्मानित
यह भी पढ़ें : BSP के माइंस के ठेका मजदूर हड़ताल से उठे, माइंस प्रबंधन हरकत में आया होंगी मांगे पूरी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube.