इंडिया न्यूज़ छत्तीसगढ़ ; Poco M5 Launched : Poco M5 स्मार्टफोन को कंपनी ने भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कुछ समय पहले पहले कंपनी ने Poco M4 को लांच किया था। अब इसे Poco M4 का सक्सेसर माना जा रहा है। यह एक बजट स्मार्टफोन श्रेणी में लांच हुआ है । हालाँकि इस फोन के फीचर्स की चर्चा काफी ज्यादा हो रही थी। लेकिन कंपनी ने इसे लांच कर सभी फीचर्स को आधिकारिक रूप से सामने कर दिया है। ये फोन POCO साइट के साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है। इस फोन के फीचर्स के बात करे तो कंपनी ने इसे ट्रिपल कैमरा के साथ बाजार में उतारा है। जानते है विस्तार से इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
(Poco M5 Launched)
इस फोन की 6.58 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले, 90 HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आया है। फोन में 240 HZ का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। डिस्प्ले सॉफ्ट और स्मूथ फीचर्स के साथ आती है। प्रोस्सेर के बारे जाने तो यह Mediatek Helio G99 ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ पेश हुआ है। Poco M5 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा । इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा दिया गया है।
तो वहीं 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा और 2 MP का ही तीसरा मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा से वीडियो कालिंग और सेल्फी ले सकते हो। Poco M5 4GB+64 GB इंटरनल स्टोरेज, और 6GB+128 GB इंटरनल स्टोरेज के 2 अलग अलग मॉडल में लांच हुआ है। हालाँकि के कंपनी स्टोरेज एक्सटेंड फीचर्स भी दे रही है।
अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी हुई मिलेगी। इसके साथ ही फोन में 18 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 के साथ 4G नेटवर्क के साथ लांच हुआ है। ये स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट के साथ लांच हुआ है। यह फोन Icy Blue,Power Black और Yellow जैसे कलर में मिलेगा।
इस फोन का लेदर टेक्सचर डिजाईन अपनी और आकर्षित करता है। फोन का वजन 201 ग्राम होने के साथ लाइट वेट भी है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर वाईफाई, ब्लूटूथ और 3.5mm ऑडियो जैक, जीपीएस जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।
Poco M5 के 4 GB +64 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है। तो वहीं 6 GB+128 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,449 रुपये है। जानकारी के लिए बार दें इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 13 सितंबर से शुरू होगी।
यह भी पढ़े : Vivo Y22 और Vivo Y22S जल्द हो सकते है लांच , जानिए सभी लीक्स फीचर्स
यह भी पढ़े : Realme 3 Gadgets : रियलमी के 3 गैजेट्स की लांच डेट हुई कन्फर्म, जानिए गैजेट्स की पूरी डिटेल्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube