इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : OnePlus 10T 5G First Sale in India: Oneplus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G के लॉन्च के बाद इसकी सेल शुरू कर दी है। सेल के लिए ये स्मार्टफोन अपनी वेबसाइट वनप्लस और अमेज़न दोनों पर उपलब्ध करवाया है।
कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट में 8\128GB और 12 \256GB में लॉन्च किया था। बता दें OnePlus 10T 5G की ये सेल वनप्लस की आधिकारिक साइट पर 6 अगस्त से शुरू हो जाएगी। वनप्लस का OnePlus Nord 2T और OnePlus 10R 5G के बाद टेन सीरीज का सबसे लेटेस्ट है। फोन के फीचर्स की बात करें कंपनी ने ये फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और ट्रिपल सेटअप कैमरा के साथ मार्किट में लॉन्च किया था। जानते है इस फोन के अन्य फीचर्स ,स्पसिफिकेशन कीमत और इसकी उपलब्ध के बारे में।
कंपनी वनप्लस 10T में 6.7-इंच का फुल HD+ 2412x1080P रेज्योलूशन वाला LTPO2 10-बिट अमोलेड डिस्प्लेऔर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इसमें 950Nits की पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए डिस्प्लै को Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दी गई है। इस फोन का टच रेस्पॉन्स रेट 360Hz से 720Hz है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है।
बात करें इस फोन कि प्रोसेसर की स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ दो वेरिएंट में मिलता है। स्मार्टफोन इसमें 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। डिवाइस में 4800mAh की बैटरी, जो 150W सुपरवूक चार्जिंग कि साथ मिलता है।
ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लैस है। इसका मेन लेंस 50MP का sonyIMX766 सेंसर कि साथ आता है। इसके अलावा आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा और LED फ़्लैश लाइट कि साथ मिलता है। सेल्फी कि लिए इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया है। फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित ऑक्सीजन OS 12.1 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS ,NFC और USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आता हैं। जानते है इस फोन के सेंसर फीचर्स कि बारे में इसकी डिस्प्ले पर बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है, सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। ये फोन Moonstone Black और Jade Green दो कलर में मिल रहा है। स्टाइलिश होने के साथ इस फोन का 203 .5 ग्राम वजन के साथ लाइट वेट है।
OnePlus 10T 5G के दो वेरिएंट में बिक्री के लिए तैयार है । 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 के साथ ,दूसरा 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 54,999 रुपए में आता है। स्मार्टफोन को आप अमेजन और वनप्लस की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अगर आप अमेजन से इस फोन को खरीदते है तो आपको ICICI बैंक और SBI कार्ड पर आपको 5000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें :6 अगस्त से शुरू होगी Flipkart Big Saving Days सेल , इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर मिलेगी 80% तक की छूट
यह भी पढ़ें : बस्तर के हर बाजार में जाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, 580 से अधिक वैक्सीन सेंटर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube.