इंडिया न्यूज़,छत्तीसगढ़: New Smartphone Launch: कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y52t 5G चीन की कंपनी Vivo अपना एक स्मार्टफोन लांच करती है तो दूसरी ओर खबर आती है कि कंपनी अपना एक और नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है। कंपनी ने अब Vivo Y52t 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए फोन के 2 अलग अलग मॉडल पेश किए हैं। साथ ही फोन को 3 रंगों में लांच किया है।
इस फोन में 5,000 mah की बैटरी मिलती है। को लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के रूप में चीन में लॉन्च किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह नया हैंडसेट पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y52 का अगला सक्सेसर के रूप में देखा जा सकता है। यह MediaTek डाइमेंशन 700 SoC, 6.51-इंच LCD, डुअल रियर कैमरा और बहुत से फीचर्स के साथ आता है। आइए इस नए स्मार्टफोन Vivo Y52t की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पर एक नज़र डालते है।
Vivo Y52T में एक 6.56 इंच की आईपीएस LCD स्क्रीन दी गयी है। जो 1600 x 720 पिक्सल के HD+ रेजोल्यूशन, 600 निट्स ब्राइटनेस और 20:9 स्क्रीन रेश्यो के साथ आती है। यह 60Hz के रिफ्रेश रेट को भी स्पॉट करता है। Y52t स्मार्टफोन में MediaTek डाइमेंशन 700 चिप सेट दिया गया है। जो 7nm प्रोसेस द्वारा बनाया गया है और इसमें 2 कोर 2.2GHz पर और 6 कोर 2.0GHz पर चलते हैं।
प्रोसेसर को 8GB LPDDR4X रैम और 128/256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट में 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का ऑप्शन भी है।
कैमरों की बात की जाये तो, वीवो स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और साथ में 2 मेगापिक्सेल का सेंसर भी दिया गया है और सामने की तरफ फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सेल का शूटर कैमरा दिया गया है।
Vivo Y52t 5G 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। जो 10W की वायर्ड चार्जिंग को स्पोर्ट करती है। फोन एंड्रॉइड 12 ओएस को स्पॉट करता है और कंपनी के मूल ओएस पर चलता है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक को भी स्पोर्ट करता है। स्मार्टफोन 8.45mm मोटा है और इसका वजन लगभग 198g है।
चीन में वीवो Y52t 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,299 युआन (लगभग 14,814 रुपये) है। इसको 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,000 रुपये) है। डिवाइस को पीच, ब्लू और ब्लैक जैसे तीन रंगों में पेश किया गया है और यह 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े: SBI Bank waives SMS Charges, अब मुफ़्त में फंड ट्रांसफर जैसी बैंकिंग सेवा का लाभ उठाएं पाएंगे